Bhulekh Lucknow – भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Lucknow ऑनलाइन देखें

Bhulekh Lucknow – यदि आप भूलेख लखनऊ, उत्तर प्रदेश को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब आप अपने घर बैठे ही उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व परिषद के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आसानी से देख सकते हैं. UP राजस्व परिषद ने उत्तरप्रदेश राज्य के सभी जिलों के भूलेख खतौनी की जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. आप ऑनलाइन Bhulekh Lucknow Uttar Pradesh से संबंधित सभी जमीन के रिकॉर्ड की जाँच करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस लेख में भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Lucknow को ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कैसे देखते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया दी गई हैं.

भूलेख लखनऊ उत्तर प्रदेश ऑनलाइन देखें

Step 01 – भूलेख लखनऊ खतौनी को देखने के लिए राजस्व परिषद के ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 02 – होम पेज पर आपको कई विकल्प दिखाई देते हैं. आप उसमे से “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” को सेलेक्ट करें.

Bhulekh Lucknow

Step 03 – अब यहाँ पर दिए गए “Enter Captcha Code” को सही से दर्ज करके “SUBMIT” को क्लिक करें.

Bhulekh Lucknow Uttar Pradesh

Step 04 – अब आपको उत्तरप्रदेश राज्य के सभी जिलों (जनपद) की लिस्ट दिखाई देती हैं. आपको यहाँ पर लखनऊ जिले का चुनाव करना हैं.

Bhulekh Lucknow District

Step 05 – आप लखनऊ जिले को जैसे ही सेलेक्ट करते हैं. तब लखनऊ जिले में आने वाली सभी तहसील के नाम की लिस्ट दिखाई देती हैं. आप जिस तहसील का भूलेख खतौनी देखना चाहते हैं. उस तहसील को सेलेक्ट करें.

भूलेख लखनऊ उत्तर प्रदेश

Step 06 – तहसील को सेलेक्ट करते ही आपके सामने उस तहसील में आने वाली सभी गांव की लिस्ट दिखाई देती हैं. इनमे से आप जिस भी गांव के खतौनी रिकॉड को देखना चाहते हैं. उस ग्राम का चुनाव करें.

भूलेख लखनऊ खतौनी

Step 07 – इस पेज पर आपको भूलेख खतौनी को देखने के लिए चार विकल्प दिखाई देते हैं.

  • खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
  • खाता संख्या दुवारा खोजें
  • खातेदार के नाम दुवारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक से खोजें

आप विकल्प का चुनाव करके सर्च बॉक्स में दर्ज करके “खोजे” पर क्लिक करें. आपके सामने भू अभिलेख विवरण ओपन हो जाता हैं. इसको सेलेक्ट कर “उद्धरण देखे” को click करें.

Step 08 – यहाँ कैप्चा को सही से दर्ज करके “Continue” पर क्लिक करें.

Captcha

Step 09 – अब आपके सामने भूमि खाता विवरण ओपन हो जाता हैं. जिसमे जमीन का सभी रिकॉर्ड दिखाई देता हैं.

UP भूलेख पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएँ

आपको राजस्व परिषद विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर अनेकों सुविधाए मिल जाती हैं.

  • खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे
  • BhuNaksha (Uttar Pradesh) देखे
  • राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
  • भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने
  • भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त स्थिति जाने
  • भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने
  • खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखे
  • राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पति
  • निष्क्रांत सम्पति
  • शत्रु सम्पति
  • राजकीय आस्थान
  • UP Bhulekh Contact Details
  • Other Land Services
सम्बंधित लेख
भूलेख नक्शा यूपी ऑनलाइन देखें उत्तर प्रदेश जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन कैसे देखें
गाटा संख्या से खतौनी देखें उत्तर प्रदेश सरकारी जमीन का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाएं
भू नक्शा लखनऊ ऑनलाइन देखें
भू नक्शा वाराणसी ऑनलाइन देखें

Leave a comment