Bhu Naksha Varanasi – भू नक्शा वाराणसी जिले का ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व परिषद विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अब Bhu Naksha वाराणसी, उत्तर प्रदेश को देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश के सभी जिले के भू नक्शा को राजस्व विभाग ने ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. अपने घर बैठे ही आप यूपी के किसी भी जिले के भू नक्शे को ऑनलाइन देख सकते हैं. एवं Bhulekh Naksha वाराणसी, उत्तर प्रदेश से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.
कोई भी भू नक्शा किसी भूमि के भौगोलिक स्थिति को दर्शाता हैं. भू नक्शा वाराणसी को देखने के लिए राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ने वेबसाइट जारी किया हैं. इस वेबसाइट पर आप जाकर यूपी के किसी भी जमीन के नक्शे को देख सकते हैं. और जमीन के नक़्शे से संबंधित रिकॉर्ड की जाँच करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
भू नक्शा वाराणसी ऑनलाइन देखें
Step 01 – वाराणसी भू नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए यूपी राजस्व परिषद के अधिकारिक वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 02 – अब अपने जिला, तहसील, गांव और Plot No सेलेक्ट करना हैं.
Step 03 – आपने जिस Plot No का चुनाव किया हैं. उसका विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाता हैं. Map Report पर क्लिक करके भू नक़्शे का PDF डाउनलोड कर सकते हैं.
जमीन के प्रकार
- बंजर
- तालाब
- कुंआ
- खाद के गड्ढे
- खलिहान
- आरओ
- परती
- आबादी
- चकरोड
- रेखा_रास्ता
- STV04_POINT_2_प्वाइंट
- STV02_JUNCTION_4
भूलेख नक्शा यूपी हेल्पलाइन
Helpline Number – 0522-2217145
Email ID – [email protected]
सम्बंधित लेख | |
भूलेख नक्शा यूपी ऑनलाइन देखें | उत्तर प्रदेश जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन कैसे देखें |
गाटा संख्या से खतौनी देखें | उत्तर प्रदेश सरकारी जमीन का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाएं |