Bhu Naksha Varanasi – भू नक्शा वाराणसी ऑनलाइन देखें

Bhu Naksha Varanasi – आप भू नक्शा वाराणसी जिले का ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व परिषद विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अब आप देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश के सभी जिले के भू नक्शा को राजस्व विभाग ने ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. अपने घर बैठे ही आप यूपी के किसी भी जिले के भू नक्शे को ऑनलाइन देख सकते हैं. एवं भू नक्शा से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.

कोई भी भू नक्शा किसी भूमि के भौगोलिक स्थिति को दर्शाता हैं. भू नक्शा वाराणसी को देखने के लिए राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ने वेबसाइट जारी किया हैं. इस वेबसाइट पर आप जाकर यूपी के किसी भी जमीन के नक्शे को देख सकते हैं. और जमीन के नक़्शे से संबंधित रिकॉर्ड की जाँच करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

भू नक्शा वाराणसी ऑनलाइन देखें

Step 01 – वाराणसी भू नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए यूपी राजस्व परिषद के अधिकारिक वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 02 – आपको वाराणसी जिला को यहाँ पर सेलेक्ट करना हैं. फिर अपने तहसील का चुनाव करना हैं. उसके बाद जिस भी गांव के भू नक्शा देखना हैं. उस गांव का चुनाव करना हैं.

Bhu Naksha Varanasi

Step 03 – आपने जिस गांव का चुनाव किया हैं. उस गांव का नक्शा दिखाई देता हैं. इस नक्शे में खसरा नम्बर भी दिखाई देते हैं. आप जिस भी खसरा नंबर का विवरण देखना चाहते हैं. उस खसरे नंबर को सेलेक्ट करें. या उपर में दिए गए सर्च बॉक्स में उसे दर्ज कर सर्च करें. अब “Plot Info” सेक्शन में उस खसरा नंबर से संबंधित सभी विवरण दिखाई देता हैं.

UP Bhu Naksha Varanasi

Step 04 – आपको Plot Info सेक्शन में नीचे “Map Report” का आप्शन दिखाई देता हैं. उसपर क्लिक करें.

UP Bhu Naksha Varanasi

Step 05 – अब कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके “Show Report PDF” पर क्लिक करें.

भू नक्शा वाराणसी ऑनलाइन

Step 06 – अब शजरा भू नक्शा ओपन हो जाता हैं. आप इसे उपर दिए गए प्रिंट/डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.

Bhu Naksha Uttar Pradesh

नक्शे में जमीन के प्रकार

उत्तर प्रदेश के भू नक्शे में अलग – अलग रंग दर्शाए गए हैं. यह रंग नक़्शे में जमीन के किस्म प्रकार को प्रदर्शित करता हैं. की वह जमीन किस प्रकार की हैं. जैसे – कृषियोग्य भूमि, जलमग्न भूमि आदि.

भूलेख नक्शा यूपी हेल्पलाइन

Helpline Number – 0522-2217145
Email ID – [email protected]

Related Posts

भूलेख नक्शा यूपी ऑनलाइन देखें उत्तर प्रदेश जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन कैसे देखें
गाटा संख्या से खतौनी देखें उत्तर प्रदेश सरकारी जमीन का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाएं

Leave a comment